रंगोली बनाना एक रिवाज है, जो हर उत्सव मे घर को सजाने के लिए बनाई जाती है, पुराने समय से ये रिवाज चलता आ रहा है और आज भी इसको बनाया जाता है इसको बच्चे और बड़े बहुत आसानी से बना सकते है । 

टिशू पेपर रंगोली बनाने के लिए आपको कुछ टिशू पेपर चाहिए, लगभग 10 से 12 होने चाहिए अगर आप छोटी रंगोली बना रहे है तो । 

बड़ी रंगोली बनाने के लिए उसके डबल ले सकते है । 

 एक कटोरे मे थोड़ा सा पानी ले और उन सभी टिशू पेपर को उस पानी मे भिगो दे। 

 जब तक भिगो के रखे जब तक वो टिशू पेपर पूरी तरह से गल ना जाए । 

टिशू पेपर पूरी तरह से गल जाने के बाद उन गले हुए टिशू पेपर को पानी मे से अलग कर के एक दूसरे बर्तन मे रख दे । 

दूसरे बर्तन मे रखने के बाद उस टिशू पेपर मे अपनी पसंद का कोई भी रंग डाले और fevicol डाले । 

रंग और fevicol  डालने के बाद उसको चम्मच की सहायता से अच्छे से मिक्स करे । 

रंगोली बनाने के लिए कोई भी कार्डबोर्ड या किसी भी तरह के mdf बोर्ड ले सकते है ।  2. उस कार्डबोर्ड या mdf पर अपनी पसंद का रंगोली का डिजाइन बनाए । 

उस डिजाइन के ऊपर टिशू पेपर को थोड़ा थोड़ा करके लगाना शुरू करे । 

 जैसे डिजाइन बना हुआ है उसके हिसाब से उस डिजाइन पर टिशू पेपर चिपकाते जाए । 

अच्छे से रंगोली को सूखने दे लीजिए बन गया आपका टिशू पेपर रंगोली डिजाइन ।