अक्सर हमारे घर मे टिशू पेपर रोल खत्म होने के बाद उसके रोल को फैक दिया जाता है,क्योंकि हमको लगता है की वो किसी भी काम का नहीं है मगर ऐसा नहीं है,इसको काम मे लेकर बच्चों के लिए एक सुंदर butterfly क्राफ्ट बनाया जा सकता है । 

Tissue Paper role butterfly craft बनाने के लिए कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी जैसे- फालतू पेपर रोल, क्राफ्ट पेपर शीट, colour पेन, ग्लू, कटर, कैंची। 

 सबसे पहले पेपर रोल ले उसको जितना बड़े साइज़ का बनाना है उसस हिसाब से साइज़ रखे बाकी हिस्सा काट दे।  

 उसके बाद अपनी पसंद की कोई भी craft शीट ले उसको पेपर रोल के साइज़ के हिसाब से काट  ले और उसको ग्लू की सहायता से चिपका दे, उसके बाद दूसरे कलर की क्राफ्ट शीट ले, उसके ऊपर butterfly के पंख ड्रॉ करे उसी कलर के butterfly के एन्टीना भी ड्रॉ करे । 

 Butterfly के पंख और एन्टीना को कैंची की सहायता से काट ले और दोनों को पेपर रोल के ऊपर चिपका दे।    

 Butterfly के पंख पर आप अपने अनुसार किसी भी तरह का डिजाइन ड्रॉ कर सकते है, या क्राफ्ट शीट पर डिजाइन बना कर चिपका भी सकते है । 

Butterfly की आँख और मूह कलर पेन से ड्रॉ करे । 

लीजिए बन गया आपका पेपर रोल butterfly क्राफ्ट इसको अपने बच्चों को बनाना सिखाये ।