हमारे घर मे कुछ भी फंगक्शन क्या कुछ भी होता है,तो घर मे disposable चम्मच फालतू पड़ी हुई मिल जाती है,आज इस disposable चम्मच से बच्चों के लिए क्राफ्ट बनाएगे ।
2 से 3 wooden disposable चम्मच ले,या उससे ज्यादा भी ले सकते है,जीतने आपको बनाने हो ।
Wooden चम्मच के ऊपर के हिस्से को कैंची की सहायता से काट ले ।
काटे हुए ऊपर के हिस्से को ले, उस हिस्से के आधे से थोड़ा कम हिस्से पर काला कलर करे ।
और बाकी बचे हुए हिस्से पर लाल कलर करे ।
उसके लाल वाले हिस्से पर सफेद डॉट या काली डॉट लगाए ।
उसकी आँख पैंट से बना सकते है,या फिर बाजार से artificial आंखे आती है,उनको भी काम मे ले सकते है ।
Ladybug के कलर को अच्छे से सूखने दे।
लीजिए बन गया आपके बच्चों के लिए क्रिएटिव ladybug क्राफ्ट ।